स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बीती रात शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। बता दें विशेष सूचना के आधार पर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने श्रीनगर के दानमार इलाके की आलमदार कॉलोनी में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों की घेराबंदी की। अधिकारियों ने कहा है कि जैसे ही सुरक्षाबलों ने घेराबंदी शुरू की, छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी है।