स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कश्मीर के ओंतीपोरा में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की। जमीन के नीचे छिपा भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। ऑपरेशन को अवंतीपोरा पुलिस,आर्मी 42-आरआर और सीआरपीएफ की बटालियन-100 ने अंजाम दिया।
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नौदल में ज़ियारत इलाके में आतंकी ठिकाना है। इसी के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान एक भूमिगत ठिकाना मिला। जिसमें सात मोर्टार(51एमएम), पीका राइफल के 260 कारतूस, दो ग्रेनेड और दो स्प्रे( मिर्च के बने हुए) बरामद हुए हैं।