स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पुडुचेरी में 20 बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा।सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को कादिरकामम स्थित इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुमार ने कहा कि बच्चों की उम्र के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।