स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शराब के नशे में धुंध बाइक सवार लक्षमण कुजूर 30 वर्ष और सौरभ बेक 32 वर्ष दोनों गांव केराडीह निवासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया हे। नेशनल हाईवे 78 मांझाटोली बस्ती के समीप तेज रफ्तार बाइक चालक अनियंत्रित होकर झाड़ी में जा गिरी। रायडीह पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनो घायल को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार बाइक सवार शराब के नशे में तेज रफ्तार गाड़ी चला रहा था, तभी बस्ती के पास नियंत्रण खो दिया और झाड़ी में जा गिरी।