पिपरवार - असंगठित कामगारों की समस्याओं को लेकर जनता मज़दूर संघ की पिपरवार प्रबंधन एंव सैनिक ट्रॉन्सपोर्ट कंपनी से हुआ वार्ता। बैठक में जनता मज़दूर संघ असंगठित समिति के द्वारा दिये माँग पत्र पर विस्तार से चर्चा हुआ, बैठक में जो कुछ प्रमुख निर्णय लिया गया!(01) सैनिक कंपनी से बैठाए गये 20 कर्मियों को पुनः वापस लेने पर सहमती बना। ( 02) ठेका कामगारों का जिनका पी एफ खाता अविलम्ब खोलने पर सहमती।( 03) वर्ष 2020 के कार्य के आधार पर इस वर्ष बोनस देने पर सहमती बना। 04) बीजंन सहित अन्य गांव में मेडिकल कैंप लगाने पर सहमती ।(05) रोड सेल में ऑफर को प्रत्येक माह समुचित मात्रा में जारी करने का निर्णय। इसके अलावा कुछ नीतिगत मामले को मुख्यालय को अग्रसारित किया गया। बैठक में प्रबन्धन की तरफ से महाप्रबन्धक पिपरवार अजय सिंह, स्टाप अधिकारी कार्मिक एस के देवधरिया, परियोजना पदाधिकारी अशोक अवनीश कुमार, स्टाप अधिकारी योजना एवं परियोजना, एल एन्ड आर के अधिकारी। यूनियन की तरफ से JCSC सदस्य हरिशंकर सिंह, सेफ्टी बोर्ड मेंबर रविंद्र नाथ सिंह, कमलेश सिंह, गोलटेंन प्रसाद यादव, डी पी सिंह, असंगठित के जोनल सचिव प्रताप यादव, शशि तुरी, मुकेश यादव ,मनीष राम,धीरज, दीपक, नीरज। सैनिक कम्पनी की तरफ से मंगल सिंह भी मौजूद रहे।