पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़, कुल्टी : बकरीद के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना पुलिस द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन कुल्टी क्लब मे किया गया। बैठक का नेतृत्व कमिश्नरेट के कुल्टी एसीपी उमर अली मुल्ला ने किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के लोग व राजनीतिक दलों के नेताओ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। प्रशासन ने उपस्थित लोगों से कहा कि लोग प्रशासन को सहयोग देते हुए हर छोटी बड़ी घटना की खबर अपने समीप के पुलिस अधिकारी को दे। बैठक मे आस पास के सभी फाड़ी थानों की पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर पप्पू सिंह, तनवीर इमाम, सुबर्तो भादुड़ीअख्तर हुसैन, हराधन मंडल, मोहम्मद मुस्लिम, देवेन्द्र यादव मुखिया, टुन्नी लोहिया, अरसद खान, सहित इलाके के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।