स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुरुवार को मुख्य सचिव सुखदेव सिंह एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का से मुलाकात कर राज्य के सेवानिवृत्त पत्रकारों के हित में पत्रकार पेंशन योजना को लागू करने के लिए मांग पत्र सौंपा झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने। मुख्य सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने बताया कि इसके लिए अलग से राशि कैसे उपलब्ध की जाए, इसे लेकर अन्य राज्यों की व्यवस्था का अध्ययन कर निर्णय लिया जाएगा। सेवानिवृत्त पत्रकारों की लंबे समय से मांग को देखते हुए 'झारखंड पत्रकार पेंशन योजना' 2 साल पहले मंजूरी दी थी राज्य सरकार ने। लेकिन अबतक इसे लागू नहीं किया गया। जेजेए के संस्थापक सह भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन ने कहा कि अन्य राज्य सरकार की तरह झारखंड सरकार को भी कोरोना से मरने वाले पत्रकारों के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए।