स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शिवाजी बनर्जी को इस बार मोहन बागान 'रत्न' सम्मान मिल रहा है। 29 जुलाई मोहन बागान दिवस है। इस बीच बुधवार शाम क्लब की कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक के जरिए जिन सब को इस साल के मोहन बागान रत्न, फुटबॉलर ऑफ द ईयर, क्रिकेटर ऑफ द ईयर और एथलीट ऑफ द ईयर से नवाजा जाएगा उन सारे पुरस्कार पाने वालों के नाम तय किए गए। मोहन बागान रत्न इस साल दिवंगत गोलकीपर शिवाजी बंदोपाध्याय को सौंपा जाएगा।