स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 25 जुलाई को दिल्ली दौरे पर आ सकती हैं। उन्होंने आज कहा कि संसद के मानसून सत्र के दौरान वह दिल्ली जाएंगी। मैं चुनाव के बाद हर बार मित्रों से मिलने दिल्ली जाती हूं।
ममता ने कहा कि अगर समय दिया गया तो वो पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेंगी। बता दें कि बंगाल और केंद्र सरकार के बीच के रिश्ते बेहद तनाव पूर्ण रहे हैं।
बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के बाद खटास और बढ़ गई थी।