पिपरवार - बचरा दक्षिणी पंचायत के अंतर्गत आने वाले आदर्श विद्या निकेतन, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बिशुझापा, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर नगर तथा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय 1 BR स्कूल के बच्चों के बीच बचरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया श्रीमती रीना देवी ने सीएसआर के तहत नोटबुक का वितरण किया। कोरोनाकाल में काम धंधा बंद हो जाने के कारण सभी को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसका असर बच्चों की पढ़ाई पर भी होने लगा था। स्कूल बंद है जिससे कि बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी पठन-पाठन की सामग्री में कोई दिक्कत ना आए इसलिए नोटबुक का वितरण पिपरवार क्षेत्र के जीएम के द्वारा सीएसआर योजना के तहत उपलब्ध कराया गया है। इसके लिए पिपरवार जीएम को मुखिया के द्वारा धन्यवाद देते हुए आगे ऐसे ही किताब, ट्यूशन फी आदि में भी सहयोग करने की अपील की गई है। बाकी बचे स्कूलों में जल्द से जल्द नोटबुक का वितरण किया जाएगा। वितरण के समय आदर्श विद्या निकेतन,उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय वन विहार, बिशुझापा तथा अंबेडकर नगर के प्रधानाध्यापक,शिक्षक,शिक्षिका,मनोज कुमार, संध्या दुबे, रूबी दराद, पूर्णिमा तिवारी प्रीती वर्मा रेशमा कुमारी आदि उपस्थित रहे।