स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। कोरोना काल में करीब आठ महीने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा हो रहा है। इस दौरान पीएम मोदी करीब 1500 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे पर बहुचर्चित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। जिसे भारत और जापान ने मिलकर तैयार किया है। इसके अलावा बीएचयू में चाइल्ड हेल्थ यूनिट, गंगा में रो-रो सर्विस समेत अन्य योजनाओं की शुरुआत की जाएगी।