स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश में कोरोना महमारी की दूसरी लहर एक बार फिर रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। मंगलवार को चार महीने बाद सबसे कम 31,443 नए मरीज मिले थे। इसके अगले दिन से ही कोविड के मामलों में वृद्धि जारी है, जिन्हें तीसरी लहर से जोड़कर देखा जा रहा है। गुरुवार को देश में बीते 24 घंटे में 41,854 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 580 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई है। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को देश में 38,792 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 624 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई