स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अलीपुरद्वार का कालचीनी ब्लॉक में लगभग 100 छात्रों को सबुज साथी परियोजना की साइकिलें सौंपी गईं। कालचीनी ब्लॉक के बीडीओ प्रशांत बर्मन ने आज बुधवार को श्री गणेश विद्यालय, दलसिंह पारा, कालचीनी प्रखंड में विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की। साइकिल मिलने से छात्र काफी खुश हैं।