स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के के जोर पकड़ने से महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है तो वहीं मुंबई में आज बारिश को लेकर ‘Orange Alert’ जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है जिसे लेकर एक तरफ जहां ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, वहीं आज शाम तक यहां हाई टाइड आने का भी खतरा मंडरा रहा है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई और पड़ोसी जिले ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए ठाणे के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।