खलारी। खलारी महावीरनगर में मंगलवार को विपत्ततारिणी पूजा समिति के द्वारा पुरे विधि-विधान से मां विपत्ततारिणी की दो दिवसीय पूजा शुरू हुई। इस दौरान कोविड-19 नियमों का पालन पुरी तरह से किया गया। कलश स्थापना एवं मां विपत्ततारिणी की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया। पण्डित नवकुमार बनर्जी के द्वारा पुरे विधि विधान से मां विपत्ततारिणी की पूजा कराया गया। पूजा के दौरान मां विपत्ततारिणी को तेरह प्रकार के फल एवं तेरह प्रकार के मिष्ठान का भोग लगाया गया। पूजा को लेकर पूजा समिति के अध्यक्ष समर कुमार सेन ने बताया कि पूजा का समापन 14 जुलाई बुधवार को मां का पूजन, हवन एवं खीर तथा खीचड़ी भोग के साथ होगा। वहीं कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मां की प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय तालाब में किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष समर कुमार सेन, सचिव सीएस रत्ना, संरक्षक डॉ.एसके घोषाल, उपाध्यक्ष पण्डित विश्वजीत घोषाल, अभिषेक पाठक, राहुल सेन, चन्दन रत्ना, अरित्रो बनर्जी सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।
फोटो 02 पूजा के दौरान उपस्थित श्रद्धालु।