खलारी। प्रभावित प्रतिरोध मंच के सरंक्षक सुनील सिंह के नेतृत्व में खलारी बीडीओ तथा खलारी अंचल को नौकरी एव रोजगार के मुद्दे को लेकर एक ज्ञापन दिया है। ज्ञापन खलारी बीडीओ लेखराज नाग तथा खलारी अंचल में सीओ के नाम से सीआई कुमार सत्यम भारद्वाज को दिया गया।ज्ञापन में कहा गया है कि सीसीएल प्रबंधन ने रैयतों को नौकरी एव रोजगार नही दिया है।इसलिए रैयतों को अविलम्ब नौकरी दिया जाय तथा रैयतों बिस्थापित एव प्रभावित के रोजगार के लिए कोल डंप चालू किया जाय एव मनुटॉड, धवाईटॉड एव बरवाटॉड गांव में बिजली पानी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की गई।साथ ही कहा गया कि निजी कंपनियों जॉय माइनिंग तथा बीकेबी कंपनी में 80 प्रतिशत स्थानीय यवको को रोजगार दिया जाय।इन मांगों को लेकर प्रबंधन को भी एक ज्ञापन दिया गया। ग्रामीणों एव जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि सात दिन के अंदर प्रबंधन ने उनकी मांगों पर पहल नहीं किया गया तो एनके एरिया का काम अनिश्चितकाल के लिए बन्द करा दिया जायेगा।इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे।