खलारी - अतिरिक्त कोयला सचिव वी के तिवारी ने खलारी पिपरवार का दौरा किया।उन्होंने दौरे के क्रम में कोयला खदानों का निरीक्षण किया।कोयला सचिव ने सबसे पहले चूरी भूमिगत कोयला खदान का निरीक्षण किया और खदान में नई तकनीक अत्याधुनिक मशीन से हो रही कोयला उत्पादन की जानकारी ली।कोयला सचिव सहित अन्य अधिकारी भूमिगत कोयला खदान के अंदर गए।इसके बाद खदान परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इसके बाद पिपरवार कोयला खदान का निरीक्षण किया।इस दौरे में निदेशक मिनिस्ट्री ऑफ कोल पीयूष कुमार एव सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद भी साथ थे।कोयला सचिव ने कहा कि कोल इंडिया को कोयला मंत्री के निर्देश पर एक हजार मिलियन टन उत्पादन पहुचाने के लक्ष्य को लेकर लिए गए नीतिगत फैसले के आलोक उत्पादित कोयले क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है