स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के बाद तबाही मचा रहे तालिबान लड़ाकुओं को अफगान सेना के विशेष कमांडो ने अब मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया है। तालिबान के खिलाफ अफगान वायुसेना भी भीषण हमले करके आतंकियों के ठिकाने को तबाह कर रही है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटे में ही 267 तालिबान आतंकी मारे गए हैं और 119 अन्य घायल हो गए हैं।