स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले स्थित मंगलकोट थाना के लकुरिया में टीएमसी अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या के बाद तनाव का माहौल देखा जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। बताया जाता है कि लकुरिया क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष असीम दास सोमवार की देर शाम काशेम बाजार से मोटरसाइकिल से अकेले घर लौट रहे थे। इसी समय उनकी मोटरसाइकिल रोक दी गई और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां मार दी। फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। घायल असीम दास को आसपास के लोगों ने मंगलकोट ब्लॉक अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने असीम दास को मृत घोषित कर दिया। मंगलकोट के विधायक अपूर्व चौधरी समेत टीएमसी के कई बड़े नेता खबर पाकर मौके पर पहुंचे। विधायक अपूर्व चौधरी ने आरोप लगाया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के अध्यक्ष असीम दास की भाजपा समर्थित बदमाशों ने हत्या की है। घटना से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। वहीं, मंगलकोट थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।