स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 24 घंटों में 2000 से ज्यादा की मौत हो गई। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों घटकर 4.25 लाख के करीब पहुंच गई।
विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से सोमवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,554 नए मामले सामने आए। अब तक कुल 3 करोड़ 9 लाख 4 हजार 470 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इस दौरान 48 हजार 527 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 55 हजार 741 हो गई है।