स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कैरेबियाई देश हैती में हमलावरों द्वारा वहां के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइज की घर में घुसकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस हमले में देश की प्रथम महिला और उनकी पत्नी भी घायल हो गई। उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई ज रही है। इस घटना की पुष्टि देश के अंतरिम प्रधानमंत्री क्लॉड जोसेफ ने की है। उन्होंने कहा कि पूरे देश की पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।