स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश जारी है। 32 साल बाद ऐसी बारिश हो रही है। यहां 1989 के बाद जुलाई में अब तक की सर्वाधिक 150.6 मिलीमीटर बारिश हुई। ऐसे ही जारी रहा तो 7 जुलाई 1986 में हुई 172.6 मिलीमीटर बारिश का रिकॉर्ड टूट सकता है। उधर, गांदरबल में बादल फटने से कई घरों में पानी घुस गया है। राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।