स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सस्ता सोना खरीदने की उम्मीद लगाए लोगों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार आज बाजार से भी कम दाम में गोल्ड खरीदने का मौका दे रही है। अगर आपका भी गोल्ड खरीदने का प्लान है तो यह सही मौका है। 12 जुलाई से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की चौथी सीरीज की बिक्री शुरू हो रही है। यह बिक्री 16 जुलाई तक चलेगी। आइए आपको बताते हैं कि किस भाव पर आप आज से सोना खरीद सकते हैं।
रिजर्व बैंक के मुताबिक, इस सीरीज में गोल्ड की कीमत 4,807 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है। बता दें कि Sovereign Gold Bond आरबीआई सरकार की ओर से जारी करता है।