स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 महामारी से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ तो रही है लेकिन एक बार फिर संक्रमित होने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 52 हजार 541 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं, जिनमें से महज 997 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। दूसरी ओर, कोलकाता नगर निगम इलाके में मंगलवार से फिर से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज देनी शुरू होगी। पिछले 24 घंटे के दौरान 1336 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य भर में अब तक इस महामारी की चपेट में आने वाले कुल 15 लाख 11 हजार 205 में से 14 लाख 77 हजार 998 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। हाल में कोरोना संक्रमण के आंकड़े में कमी आयी थी, लेकिन फिर इसमें हल्की सी वृद्धि दर्ज की गई है।