राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: चित्तरंजन तृणमूल कांग्रेस ने दिन प्रतिदिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल एंव घरेलू गैस की कीमतों के खिलाफ शनिवार चित्तरंजन में भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में तेल की बढ़ती कीमतों के लिए केन्द्र की बीजेपी की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुये, 2024 का इंतजार करने की चेतवानी दी। चित्तरंजन तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष तापस बनर्जी ने कहा कि जिस तरह से केन्द्र सरकार पेट्रोल-डीजल, रशोई गैस एंव खाने के तेल की कीमतों में वृद्धि कर रही है वह चिंता का विषय है , देश के लोग पहले ही कोरोना और लॉकडाउन से समस्याओं से घिरे है ऐसे में केन्द्र सरकार को राहत देनी चाहिये ना कि उनपर और बोझ देना चाहिए। जिस प्रकार भाजपा की सरकार का रवैया है उससे यह साफ है कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। जिसे पश्चिम बंगाल की जनता ने राज्य में हार का चेहरा दिखाया फिर भी भाजपा की सरकार नही सुधरी है। इस दौरान युवा तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्यामल गोप, छात्र परिषद अध्यक्ष मिथुन मंडल, अमिताभ विश्वास,और भी अन्य उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी और पेट्रोल की कीमत 60 रुपये थी, तब बीजेपी के नेता किस तरह से तेल को लेकर बयान बाजी करते थे। लेकिन आज तेल मूल्य वृद्धि प्रतिदिन हो रही है और भाजपा के नेता मुँह छुपा रहे है। इसलिए हमारी पार्टी के निर्देश पर राज्य भर में तेल के मूल्य वृद्धि को लेकर के विरोध प्रदर्शन कर रहे है। हमारे पास इस समस्या का एक ही समाधान है की आगामी 2024 के लोकसभा के चुनाव में भाजपा की सरकार को देश से उखाड़ फेके। अगर अब भी हम धर्म को लेकर सरकार पर भड़ोसा करेंगे तो ऐसे ही बस्तुओं के मूल्य आसमान छूते रहंगे।