स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देशभर में दूध की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसी क्रम में महाराष्ट्र में गोकुल दूध का नाम दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया गया है। गोकुल दूध ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कोल्हापुर जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक यूनियन ने रविवार से महाराष्ट्र में दूध के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। हालांकि, यह मूल्यवद्धि कोल्हापुर, सांगली और कोंकण में लागू नहीं होगी।