राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: बराबानी आबकारी विभाग द्वरा बाराबनी प्रभारी अबू ताहिर शेख के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर बराबानी थाना के नदाई ग्राम एंव सालानपुर थाना के पीठाकेयारी, कंसकुली ग्राम में छापेमारी कर अवैध शराब सहित शराब बनाने वाले बस्तुओं को जब्त किया। हालांकि अवैध शराब बनाने में शामिल सभी लोग भागने में सफल रहे। अबू ताहिर शेख ने बताया की गुप्त सूत्रों के आधार पर देशी अवैध शराब बनाने वाले स्थानों पर छापेमारी की गई जिसमें लगभग 15 लीटर अवैध आसुत शराब, लगभग 220 लीटर महुआ वाश एंव 20 किलोग्राम महुआ का फूल सहित निर्माण में उपयोग किये जाने वाले 8 अलमुनियम के बर्तन को जब्त किया गया।