स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) ने भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले तीन-तीन मैचों की वनडे व टी20 सीरीज के नए शेड्यूल का एलान कर दिया है। बीसीसीआइ के इस नए शेड्यूल को जारी किए जाने से पहले बोर्ड के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि दोनों देशों के बीच आयोजित किए जाने वाले इस क्रिकेट सीरीज को 18 जुलाई से खेला जाएगा। अब नए शेड्यूल के मुताबिक भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला 18 जुलाई को खेला जाएगा तो वहीं दूसरा वनडे मैच 20 जुलाई जबकि तीसरा वनडे 23 जुलाई को खेला जाएगा। पहले इस वनडे सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई होनी की बात थी। वहीं टी20 सीरीज के तीनों मैचों की बात करें तो पहला मैच 25 जुलाई, दूसरा 27 जुलाई और तीसरा 29 जुलाई को खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच सभी छह मैच कोलंबो को प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।