राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: विधानसभा चुनाव से पहले बाराबनी विधायक ने देन्दुआ ग्रामपंचायत के महेशपुर के ग्रामीणों से सड़क और पेयजल उपलब्ध कराने का वादा किया था। विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीतकर विधायक विधान उपाध्याय में आज शनिवार को अपना वादा पूरा करते हुए ग्रामीणों को सड़क एंव पेयजल की सौगात दी। शनिवार विधायक फीता काट कर एंव नारियल तोड़ जिला परिषद कोष से डेढ़ करोड़ की लागत से देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत नाकराजरिया से बजनडांगा होते हुए महेशपुर तक दो किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया एंव ग्रामीणों को पेयजल की भी सौगात दी। उद्धघाटन समारोह में जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी , सह अध्यक्ष बिधुत मिश्रा , सालानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के महासचिव भोला सिंह उपस्थित रहे।
विधायक विधान उपाध्याय ने कहा की वोट से पहले मैंने ग्रामीणों को सड़क एंव पेयजल मुहैया कराने का वादा किया , और तीसरी बार विधायक बनने के बाद अपने वादे को पूरा कर रहा हूँ, अगर में विधायक ना भी बना होता तब भी में क्षेत्र के लोगो की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तत्पर राहता , जबकि में देन्दुआ पंचायत से हार गया, फिर भी मैं अपने भाई बहनों के बीच विकास लेकर पहुँचा हूँ । आज इस क्षेत्र के लोगो को अपने भूल पर पछतावा हो रहा होगा । में सिर्फ बाराबनी के विकास के लिये कार्य कर रहा हूँ । आज सभी भाजपा कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस के विकास की नीति से प्रभावित हो कर अपने इच्छा से पार्टी में शामिल हो रहे है। मैं उनका पार्टी में स्वागत करता हूं । हमें भविष्य में देश को बचाना है हमें दीदी को केंद्र में बैठना होगा। इस दौरान देन्दुआ पंचायत प्रधान शिमुला मरांडी, उप प्रधान रंजन दत्ता, तृणमूल नेता मनोज तिवारी, मोबिन खान, विजय सिंह समेत कई अन्य मौजूद रहे।