राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: सालानपुर थाना के सामडी ग्राम पंचायत अंतर्गत लाहट मोड़ के समीप आमरा केजोन क्लब काली पूजा समिति के काली मंदिर की ताला लगेने वाले ग्रिल काट कर गुरुवार रात मंदिर में रखे बस्तुओ की चोरी की घटना को अंजाम दिया चोरो ने, बताया जा रहा है की मंदिर में सोने के आभूषण नही थे , पर अन्य रखे पूजा सामग्री सहित बर्तन एंव अन्य सामानों को चोर ले भागे है। कुल बस्तुओ की कीमत लगभग 6 हजार बताई जा रही है । वही घटना की सूचना सालानपुर थाना की पहाड़गोड़ा कैम्प में दे दी गई है । पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है ।