स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोक लगाने की तैयारियों में प्रधानमंत्री सरकार जुट गई है। प्रधानमंत्री आदेश दिया है कि देश भर में 1500 ऑक्सीजन प्लांट्स लगाएं जाएं ताकि ऑक्सीजन की कमी न हो। आज शुक्रवार को ऑक्सीजन को लेकर अफसरों के साथ हुई हाईलेवल मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा, वे सुनिश्चित करें कि ये जल्दी से जल्दी काम करना सुनिश्चित कर दें। इसके साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री ने हॉस्पिटल स्टाफ को ऑक्सीजन प्लांट के संचालन और रखरखाव के लिए जरूरी ट्रेनिंग दिए जाने पर भी जोर दिया। इन ऑक्सीजन प्लांट्स की फंडिंग पीएम केयर्स फंड से की जाएगी।