स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 17 जुलाई को भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल टोक्यो ओलंपिक के लिए रवाना होगा। लेकिन उससे पहले टोक्यो के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जुलाई को रुबरू होंगे। कोरोना महामारी के कारण पीएम मोदी खिलाड़ियों से वर्चुअल बातचीत करेंगे।
वहीं सरकार के जनभागीदारी मंच 'MyGovIndia' ने ट्वीट किया, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले टोक्यो ओलंपिक जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनसे बातचीत करेंगे।'