स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़, आसनसोल : आसनसोल मे बंगध्वनि यात्रा की समाप्ति के अवसर पर आयोजित एक जनसभा के दौरान पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष रुपेश यादव ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि आने वाले समय में तृणमूल मे भगदड़ मच जाएगी। रुपेश यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल मे भगदड़ तो नही मची। हां पश्चिम बर्दवान से कुछ माफियायो ने भाजपा का दामन जरुर थाम लिया और अब माफियायो का सरगना भी भाजपा मे जाने के लिए पांव बढ़ाये हुए है। हालांकि उन्होंने दावा किया कि भाजपा कितना भी माफियायो का सहारा ले ले जनता ममता बनर्जी के साथ है। उन्होंने कहा कि मंगलवार की रैली और जनसभा ने यह साबित कर दिया कि आसनसोल की आवाम मलय घटक के साथ है। रुपेश यादव ने साफ कहा कि माफिआ भले ही भाजपा का साथ दे प्रदेश की जनता ममता बनर्जी के साथ है।