टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : औद्योगिक क्षेत्र जमुड़िया मे स्थित सुपर स्मेलटर कारखाने के समक्ष आज भी स्थानीय लोगों का विरोध जारी रहा। मंगलवार को इन्होने कारखाने के तीन नंबर गेट के निकट कैंटीन के समक्ष बांस से बैरिकेड भी डाल दिया। दरअसल स्थानीय लोगों ने इस कारखाने के प्रबंधन के खिलाफ तमाम तरह के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही स्थानीय नेताओं के खिलाफ भी उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया। इनका आरोप है कि कारखाना बनाने के समय इनको नौकरी का झांसा दिया गया था और उनसे उनकी जमीन ली गयी थी। वही 2011 से वह नौकरी की मांग पर आदोलन करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जमुड़िया विधानसभा के आखलपुर गांव जो कि आसनसोल नगर निगम के 6नंबर वार्ड मे पड़ता है वहां के निवासियों से कारखाना बनाने के समय जमीन ली गयी थी और कहा गया था कि 30 लोगों को नौकरी दी जाएगी। मगर अब तक किसी को भी नौकरी नही मिली है। अब जबकि वह लगातार आंदोलन कर रहे हैं तो स्थानीय थाने में बुलाकर 10 लोगों की नौकरी की बात कही जा रही है। हालांकि आंदोलनकारियों का साफ कहना है कि उनकी मांग है कि पहले चरण मे 50 लोगों को नौकरी देनी होगी। इनका कहना है कि कुल 400 युवक है जिनको नौकरी देनी होगी। पहले चरण मे 50 लोगों को नौकरी देने के बाद चरणबद्ध तरीके से 20-20 लोगों को नौकरी देने की मांग की गई। इनका आरोप है कि कारखाना प्रबंधन मामले को सुलझाना नही चाहती। इनका कहना है कि कारखाना प्रबंधन द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के कारण इनका जीवन नर्क बन गया है मगर इनको अब तक वादे के मुताबिक रोजगार नही मिला। इसके लिए उन्होंने कारखाना प्रबंधन के साथ-साथ राजनीतिक नेताओ को भी जिम्मेदार ठहराया। इनका साफ कहना है कि जब तक इनको नौकरी नही दी जाती तब तक इनका आंदोलन जारी रहेगा।