स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय सेना ने पाक सीमा पर दो और आतंकियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू हवाई अड्डे पर ड्रोन हमले के बाद पाक सीमा पर यह पहली मुठभेड़ है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक निगरानी के दौरान सुरक्षाबलों को पाक सीमा के पास आतंकियों का सामना करना पड़ा। वहां आतंकियों ने गोलियां चलाईं और ग्रेनेड भी दागे। फिर सेना ने जवाबी फायरिंग की। इस लड़ाई में दो जवान भी शहीद हुए थे। दोनों आतंकियों के मारे जाने के बाद सेना ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। पिछले 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने कई जगहों पर एनकाउंटर ऑपरेशन चलाकर पांच आतंकियों को ढेर किया है। बुधवार को कुलगाम और पुलवामा में भी सुरक्षाबलों की आतंकियों से झड़प हुई।