स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड के दुमका में बेलगाम पत्थर माफियाओं ने पत्थर लदे वाहनों की जांच के लिए पहुँचे डीटीओ और सीओ की गाड़ियों पर पत्थर माफियाओं ने पथराव कर दिया। जिससे डीटीओ और सीओ की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। पथराव कर रहे लोगों को रोकने के प्रयास में दो पुलिस जवानों की पिटाई कर जख्मी कर दिया। घटनास्थल पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल ने दोनों पुलिस जवानों को अस्पताल पहुंचाया।