स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। सेंसेक्स 3.33 अंक ऊपर 53058.09 के स्तर पर खुला। निफ्टी 8 अंक नीचे 15,871.70 के स्तर पर खुला। बता दें बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 440.37 अंक के नुकसान में रहा। आज 1379 शेयरों में तेजी आई, 553 शेयरों में गिरावट आई और 81 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।