स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: :व्हाट्सऐप के यूजर्स अब एक अकाउंट से कई डिवाइसेज में लॉग इन कर सकेंगे। नए फीचर के साथ, यूजर्स एक बार में समान अकाउंट के साथ चार डिवाइसेज तक को लिंक कर सकेंगे। इसके साथ यूजर्स को दूसरे डिवाइसेज पर या व्हाट्सऐप वेब पर व्हाट्सऐप को इस्तेमाल करने के लिए मेन डिवाइस को ऑनलाइन रखने की जरूरत नहीं होगी। नया फीचर व्हाट्सप्प में 'Linked Devices' नाम से ऐड किया जा सकता है। इसमें आप एक साथ 4 स्मार्टफोन्स पर एक ही व्हाट्सप्प अकाउंट का उपयोग कर सकेंगे।