राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: राज्य के विधनसभा चुनाव में भारी मतों से जीत कर तीसरी बार बाराबनी से विधायक बने विधान उपाध्याय को बुधवार हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वास समिति द्वारा फूल का माला पहनाकर एंव ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह ने फूलो का गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक ने बुजुर्गों महिला एंव पुरुषों को मिठाई खिलाई और क्षेत्र के अत्यंत गरीब 50 लोगो में तिरपाल वितरण किया ।
कार्यक्रम में विधायक विधान उपाध्याय ने उन्हें पुनः चुनने के लिए लोगो को धन्यवाद दिया। उन्होंने पहले से भी अधिक गति से विकास कार्य करने का वादा किया। क्षेत्र में 2 सड़कों को निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की बात कही। कार्यक्रम में जिला परिषद कर्माध्यक्ष सह सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विधुत मिश्रा, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू राय, तृणमूल नेता मनोज तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।