स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एक्टर दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। आज सुबह साढ़े 7 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। दिलीप कुमार के निधन के बाद नेताओं से लेकर फिल्म जगत की हस्तियों ने शोक जताया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया है। योगी ने ट्वीट कर दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी है।
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, "भारतीय सिनेमा जगत के पुरोधा, अभिनय सम्राट, असंख्य कलाकारों के प्रेरणास्रोत श्री दिलीप कुमार जी का निधन फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।"