आसनसोल ब्यूरो, एएनएम न्यूज़: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर फाड़ी में पुलिस हिरासत मामले में मारे गए मोहम्मद अरमान अंसारी के पिता मोहम्मद कलाम अंसारी ने बराकर फाड़ी पर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इस मामले में बराकर प्रभारी अमरनाथ दास सहित 5 सिविक वाउलेंटियर पर एफआईआर दर्ज की गई है।