स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दक्षिण कोरिया और इजरायल के बीच कोरोना वैक्सीन की अदला-बदली को लेकर सहमति बनी। इस माह के अंत तक इजरायल फाइजर बायोएनटेक की करीब 7 लाख खुराकें दक्षिण कोरिया को देगा। इजरायल के पास मौजूद ये खुराकें 31 जुलाई तक एक्सपायर हो जाएंगी और इसलिए ही इसे दक्षिण कोरिया को देने को लेकर डील की गई है। इसके बदले में दक्षिण कोरिया भी फाइजर की इतनी ही खुराकें सितंबर और अक्टूबर में इजरायल को देगा।