place Current Pin : 822114
Loading...

CoWIN के अलावा इन ऐप्स से भी सर्च या बुक कर सकते हैं कोरोना वैक्सीनेशन स्लॉट

Copied Content : No Earning

location_on इंडिया access_time 06-Jul-21, 05:19 PM

👁 285 | toll 0



1 N/A star
Public

देश में कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. इसकी मुख्य वजह वैक्सीनेशन है. कोरोना वैक्सीनेशन स्लॉट बुक हो जाने के बाद आप वैक्सीन ले सकते हैं. पहले सिर्फ CoWIN के जरिए कोरोना वैक्सीनेशन स्लॉट को बुक किया जा सकता था. अब कई दूसरे ऐप्स के जरिए भी वैक्सीनेशन स्लॉट को बुक किया जा सकता है. यहां आपको ऐसे ही कुछ ऐप्स के बारे में बता रहे हैं. इसके जरिए आप वैक्सीनेशन स्लॉट सर्च या बुक कर सकते हैं.  Paytm  पॉपुलर ऑनलाइन पेमेंट सर्विस Paytm के जरिए अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है. इसके लिए आपको वैक्सीन फाइंडर ऐप के होम स्क्रीन पर भी दिखाई दे जाएगा. यहां पर आपको पिनकोड और ऐज ग्रुप डाल कर स्लॉट सर्च करना होगा. इसके बाद स्लॉट उपलब्ध होने पर आप बुक भी कर सकते हैं.  Eka Care Eka Care ऐप के जरिए भी वैक्सीनेशन स्लॉट को बुक किया जा सकता है. ये ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए उपलब्ध है. आप इस ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आप ऐप में वैक्सीन उपलब्धता पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं. HealthyfyMe हेल्थ टेक स्टार्टअप HealthyfyMe के जरिए भी इसके ऐप से कोविड वैक्सीनेशन को बुक किया जा सकता है. इससे वैक्सीन बुक करने के लिए आपको VaccinateMe कार्ड पर जाकर अपने एरिया का पिनकोड डालना होगा. यहां आपको वैक्सीन की उपलब्धता बता दी जाएगी. इसके बाद आप स्लॉट बुक कर सकते हैं. Reliance MyJio Reliance MyJio के जरिए आप कोरोना वैक्सीन स्लॉट को सर्च कर सकते हैं. इसके लिए आपको Reliance MyJio में आपको जियो नंबर से लॉगिन करना होगा. इसके बाद आपको Covid-19 वैक्सीन फाइंडर ऑप्शन पर जाकर अपने एरिया का पिन कोड डालना होगा. यहां आपको वैक्सीन की उपलब्धता बता दी जाएगी.  Phonepe Phonepe के जरिए भी वैक्सीनेशन स्लॉट को सर्च किया जा सकता है. इसके लिए आपको इसके होम स्क्रीन पर स्क्रॉल डाउन करके CoWin बटन पर क्लिक करना होगा. ये स्विच बैनर के अंदर होता है. इसके बाद आप बेसिक्स डिटेल्स डाल कर वैक्सीनेशन स्लॉट को सर्च कर सकते हैं. 




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play