आसनसोल ब्यूरो, एएनएम न्यूज़: पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत के बाद भरी मात्रा में पथराव, रास्ते और पुलिस वाहन में आगजनी, बराकर फाड़ी में तोड़फोड़, जिसके बाद आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के बराकर फांड़ी के पुलिस हिरासत में एक आरोपी की मौत के बाद बराकर रणक्षेत्र बन गया। बराकर में हालत बेकाबू होते देख आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त श्री अजय कुमार ठाकुर खुद मोके पर पहुंचकर स्थिति का लिया जायजा। हमारे प्रतिनिधि के पूछे जाने पर उन्होंने बताया की बराकर फाड़ी के प्रभारी सहित और एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पूरी तरह से जाँच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालो पर उचित क़ानूनी करवाई की जाएगी।