स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हालिया राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, "खाली जगह को भरिए, 'मित्रों' वाला राफेल है, टैक्स वसूली- महंगा तेल है, पीएसयू-पीएसबी की अंधी सेल है और सवाल करो तो जेल है, मोदी सरकार ____ है!" इस तरह से राहुल ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने हालिया एक और ट्वीट किया, जिसमें एक फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, चोर की दाढ़ी में तिनका।