स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: क्या रूस के एक आर्टिस्ट हैं Stas Novikov, उन्होंने फोटोशॉप का ऐसा यूज किया है कि देखकर सोच में पड़ने वाले हैं आप भी कि कोई भला ऐसा कैसे कर सकता है। बता दे कि उन्होंने अपना एडिटिंग का एक कोर्स भी शुरू किया है जिसमें वो अपना ये स्टाइल लोगों को सीखाते हैं।