स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पूर्वी सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के आवास पर बीती रात हमले हुए। हमले में किसी को चोट नहीं आई। अभी ये स्पष्ट नहीं कि राकेट कहां से दागे गए। अमेरिका समर्थित और कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के प्रवक्ता सियामेंद अली ने ये जानकारी दी। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि दीर अल-जौर और मायादीन में ईरान समर्थित लड़ाकों द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों से राकेट दागे गए थे।