स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हीटवेव्स के चलते 1971 से अब तक 17000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। शीर्ष मौमस विज्ञानियों की टीम ने एक स्टडी के बाद यह दावा किया है। 1971 से लेकर 2019 तक की हीटवेव्स की घटनाओ को शामिल किया गया है। इसके मुताबिक देश में अब तक 706 बार हीटवेव्स का सामना किया जा चुका है।