राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: द रिडीमर ट्रस्ट(इंडिया) ने देंदुआ ग्राम पंचायत के अंतर्गत नाकराजरिया क्षेत्र में 120 गरीब परिवारों के बीच चावल, दाल, तेल, सोयाबीन, नमक एंव विभिन्न खाद्य पदार्थों का वितरण किया । इस दौरान संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी राणा लाल , ट्रस्टी फिलिप एंथोनी , उज्जल दास मौजूद रहे। संस्था के संस्थापक सोहन लाल ने कहा कि संगठन की ओर से कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए एक छोटी सा पहल की गई है। हमने अलग-अलग इलाकों में जाकर कुछ खाद्य पदार्थों का वितरण किया है, साथ ही कोरोना से बचने के लिए सैनिटाइजर, मैक्स और फेस शील्ड, बैंक एंव अन्य जगहों पर दिए है ।