स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्लूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने आगाह किया कि दुनिया कोविड-19 महामारी के बेहद खतरनाक दौर में है। जिसके डेल्टा जैसे स्वरूप अधिक संक्रामक हैं। उन्होंने कहा, जिन देशों की कम आबादी को टीके लगे हैं वहां अस्पतालों में फिर से मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। डेल्टा जैसे स्वरूप अधिक संक्रामक है और कई देशों में यह फैल रहा है। इसी के साथ ही हम इस महामारी के बहुत खतरनाक दौर में हैं।